Description
प्राचीन काल से ही सभी प्रकार के धर्मों में अगरबत्ती का विशेष महत्व है अगरबत्तीया देवी देवताओं को प्रसन्न करने में विशेष स्थान रखती है सभी मंदिर मस्जिदों में अगरबत्ती का नियमित प्रयोग होता है परंतु आजकल अगरबत्ती बनाने वाली कंपनियों में प्रतियोगिता के चलते हानिकारक केमिकल का काफी प्रयोग हो रहा है परंतु इन सभी के परे पराग फ्रेगरेंस अपनी अगरबत्तीयो में आज भी प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग कर अगरबत्ती की संपूर्ण रेंज लाए हैं पराग फ्रेगरेंस की अगरबत्तीया हानिकारक केमिकल से रहित है तथा हम अपनी अगरबत्तीयों को बनाने में आज भी चंदन पाउडर, अगरउद पाउडर, जड़ी बूटियां, खसखस की जड़, नेचुरल एसेंशियल ऑयल, लोबान, गूगल तथा कई प्रकार के प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग करते हैं ताकि इन अगरबत्तीयों से निकलने वाला धुआं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव ना करें साथ ही इन अगरबत्तीयो की खुशबू मंदिर, मस्जिद व घरों में एक अद्भूत आध्यात्मिक माहौल निर्मित करती है इनकी खुशबू से मन एवं मस्तिष्क में प्रसन्नता का माहौल व्याप्त हो जाता है पराग फ्रेगरेंसस की अगरबत्तीयों की खुशबू आपके मस्तिष्क में हमेशा अपना एक अलग एहसास छोड़ने में सक्षम है इसलिए हमारी अगरबत्तीया अन्य कंपनियों के मुकाबले थोड़ी सी महंगी जरूर हो सकती है पर संपूर्ण पारिवारिक स्वास्थ्य एवं अद्वितीय खुशबू के आगे इसका कोई मोल नहीं है