Description
- लोबान कैसे जलाएं:- लोबान को सुलगते हुए कंडे या अंगारे पर रख कर जलाया जाता है। इसको जलाने से पारलौकिक शक्तियां आकर्षित होती है।
- लोबान को जलाने की परंपरा सदियों से चलती आ रही है। यह ना सिर्फ एक परंपरा है बल्कि स्वास्थ्य पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव ही पड़ता है। दरससल लोहबान से निकलने वाले धुएं से मस्तिष्क शांत होता है और शारीरिक थकान भी कम होती है। यह आपकी त्वचा की झनझनाहट को भी कम करता है।
- लोहबान क्या है? (What is Lohban in Hindi?) लोहबान का वृक्ष (loban tree) विशाल अथवा मध्यमाकार होता है। इसके फूल सफेद रंग के, रोमयुक्त होते हैं। फूल का रंग हल्का बैंगनी और लाल होता है।
- इस वृक्ष की छाल में चीरा लगाने से जो दूध प्राप्त होता है। उसे लोहबान कहते हैं। लोहबान में दूसरे वस्तुओं की मिलावट भी की जाती है। उत्तम लोहबान बादाम के रंग का चौकोर टिकियों में होता है। यहां लोबान से होने वाले सभी फायदे के बारे को बहुत ही आसान शब्दों (loban in hindi) में लिखा गया है ताकि आप लोबान से पूरा-पूरा लाभ ले पाएं।
- यदि आप डिप्रेशन में है तो लोबान की सुगंध आपके लिए फायदेमंद हो सकती है क्योंकि यह मानसिक थकावट को दूर कर डिप्रेशन के लक्षणों को कम करती है।